![]() |
चित्र : प्रतीकात्मक |
लॉक डाउन का पालन न करने पर पुलिस ने कराइ उठक - बैठक : वीडियो हुआ वायरल
इनमें शामिल एक महिला के पास तीन महीने का बच्चा भी था। सूचना पर पुलिस ने सभी के स्वास्थ्य की जांच कराई और वाहन की व्यवस्था कर उन्हें बनबसा के लिए रवाना कर दिया। पुलिस की मदद के लिए आभार जताते हुए नेपाली लोग भावुक हो गए। दल में शामिल राजेश ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के चलते बस और ट्रेन का संचालन बंद हो गया था।
यही हाल प्रदेश में अन्य जगह भी है। अल्मोड़ा में भी दो युवक नैनीताल से पैदल चलकर ही पहुंचे। देहरादून से भी लोगों को जब वाहन नहीं मिला तो कुछ युवक पैदल ही हरिद्वार की तरफ रवाना हो गए।
रेट लिस्ट जरुरी दुकानों के लिए, काला बाजारी बर्दाश्त नहीं: जिला पूर्ति अधिकारी